यूपी ट्रक संचालक एसोसिएशन सदस्यों द्वारा दोपहर 3:00 बजे शोक सभा का आयोजन किया गया
गोरखपुर।आज पादरी बाजार स्थित यूपी ट्रक संचालक एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय पर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा दोपहर 3:00 बजे शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्यों द्वारा शोक व्यक्त कर मृत्यु आत्मा के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर दो मिनट का मौन रखा गया ,शुक्रवार की रात ट्रांसपोर्टर रहे दुर्गेश सिंह उर्फ रिंकू निवासी बहादुरपुर थाना बेलघाट जिला गोरखपुर जोकि रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के तारामंडल स्थित वसुंधरा एनक्लेव में किराए के मकान पर बृद्ध माँ,पत्नी एवं बच्चों के साथ रह कर जीवन का भरण पोषण करते थे वर्तमान परिस्थिति में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पूरी तरह से नुकसान में चले जाने के कारण वह निराशा और अवसाद के शिकार, आर्थिक मंदी को देखते हुए ट्रांसपोर्टर अपने व्यापारिक लेन-देन को करने में असमर्थ है जिससे वह निराश और अवसाद की तरफ जा रहा है ऐसे ही घटना के शिकार दुर्गेश सिंह और उर्फ रिंकू सिंह हुए जिसके दबाव में आकर उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री आर पी सिंह एवम सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं गोरखपुर मंडलायुक्त महोदय से मांग की दुर्गेश सिंह उर्फ रिंकू के बच्चों की शिक्षा एवं उनके परिवार के भरण-पोषण के लिए 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की तत्काल परिवार दिए जाने की मांग की तथा इस घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हुए दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही के साथ साथ इस व्यसाय से जुड़े हुए अन्य ट्रक मालिको की भी यही स्तिथि बन चुकी है जिसको गोरखपुर के ट्रांसपोर्टर को एक बैठक कर इस तरह की समस्या से निकलने का रास्ता निकलना होगा अन्यथा भविष्य में इस तरह की अन्य घटनाओ की पुनरावृत्ति हो सकती है और कई परिवार का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा , सरकार को इस स्थिति से निपटने के लिए स्वतः संज्ञान लेकर इन समस्या से ट्रक मालिकों को राहत दी जाए,जिससे सभी ट्रक मालिकों के परिवार का आदि तरीकों से भरण पोषण हो सके यदि यही स्थिति रही तो आने वाले समय मे भी कोई न कोई ट्रक मालिक इसका शिकार हो सकता है ।
इस दौरान यूपी ट्रक संचालक एसोसिएशन देश महामंत्री आरपी सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद सिंह, दिलीप पाल , उदय सिंह , बी के सिंह , विनोद दुबे, लव कुश पांडे, अवधेश सिंह, सुजीत श्रीवास्तव,मंटू सिंह, राजेंद्र वर्मा , मोहित शर्मा के साथ अन्य सभी साथी उपस्थित थे