विधायक दल नेता के पद से हटाया गया 

एनसीपी की बैठक में अजित पवार पर बड़ी कार्यवाही, विधायक दल नेता के पद से हटाया गया 


 


मुंबई । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने अपने भतीजे शरद पवार पर बड़ी कार्रवाई की है। पवार ने अजित को विधायक दल नेता के पद हटाकर उनकी जगह दिलीप वलसे पाटील को नया विधायक दल का नेता चुना गया है। गौरतलब है कि पार्टी के अलग जाते हुए अजित पवार ने भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई है। महाराष्ट्र में इस समय एनसीपी की बैठक चल रही है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में करीब 50 विधायक मौजूद है। शरद पवार इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं।